नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-3 में एक पत्नी ने अपने पति की प्रताड़ना और आए दिन झगड़े से परेशान होकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. जिसको लेकर मृतक महिला के परिवार वालों ने पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को चोटपुर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. जिसका नाम जगवीर है.
बताया जा रहा है कि पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते वो आए दिन पत्नी को प्रताड़ित करता रहता था. जिससे परेशान होकर पत्नी ने मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
परिजनों ने लगाया आरोप
इसी को लेकर पत्नी के परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने ही हत्या की है. जिसमें पुलिस ने मामले की जांच की और जांच में पाया कि आरोपी पति, पत्नी को आए दिन प्रताड़ित करता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है.
पुलिस का क्या है कहना
महिला की मौत और पति की गिरफ्तारी के संबंध में थाना फेस-3 के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर ही उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है. साथ ही किसी महिला से उसके अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह आए दिन पत्नी को प्रताड़ित करता था. आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.