नई दिल्ली: द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने हत्या की कोशिश कर लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया है. इनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू, 1500 रुपये और कुछ डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पुलिस को मोहन गार्डन थाना इलाके में तीन लड़कों द्वारा एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर सात हजार रुपये लूटने की सूचना मिली थी. मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम लगाई गई. पुलिस टीम ने वारदात और उसके आसपास के जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इसके आधार पर भागने में इस्तेमाल की गई बाइक की पहचान की गई. पुलिस टीम ने तीनों के बारे में जानकारी जुटाकर सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर ट्रैप लगाकर एक आरोपी और एक नाबालिग को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेः मोहन गार्डनः टिक टॉक पर दोस्ती, शादी की बात पर प्रेमी ने चलाई गोली, गिरफ्तार
मर्डर के मामले में था वांटेड
पकड़े गए आरोपी की पहचान रिजवान के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले से हरि नगर थाना इलाके में एक मर्डर के मामले में वांटेड है.