नई दिल्ली: सफदरजंग एन्क्लेव इलाके के एक एमसीडी पार्क में कुत्ता टहलाने को लेकर हुए दो लोगों के बीच विवाद हो गया. जिसमें दूसरे शख्स ने कुत्ता के मालिक की पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया. यही नहीं वारदात के बाद जब पीडि़त थाने पहुंचा, तो थाने में ही उसे आरोपी विक्रम टोकस के साथियों ने बुरा नतीजा भुगतने की धमकी दी.
वहीं पुलिस ने 30 वर्षीय पीयूष अरोड़ा नामक युवक की शिकायत पर आरोपी 42 वर्षीय विक्रम टोकस को गिरफ्तार कर लिया, पर उसे थाने से ही जमानत मिल गई. पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी के नाम पर लगातार उनके परिवार और उन्हें मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
कुत्ता को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित पीयूष अरोड़ा अपने माता पिता के साथ सफदरजंग इलाके में रहता है और वह एक निजी कंपनी में काम करता है. 15 सितंबर की शाम वह अपने कुत्ता को लेकर निगम के पार्क में टहलाने गया था. इसी दौरान पार्क के समीप ही कॉलोनी में रहने वाले विक्रम टोकस नामक शख्स पार्क के गार्ड के साथ उसके पास पहुंचा और उसे वहां कुत्ता टहलाने से मना किया और कुत्ता को लेकर जाने को कहा.
कुत्ते मालिक को बुरी तरह पिटा
जब पीयूष अरोड़ा ने मना किया तो आरोपी गार्ड के साथ मिलकर उसके साथ हाथापाई करने लगा. इसी दौरान आरोपी ने हाथ में लिए हुए किसी धारदार वस्तु से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई. इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसे पीटता रहा. इसी दौरान पार्क में मौजूद अन्य लोग आ गए और बीच बचाव कर उसे बचाया. इसके पीड़ित खुद वहां से अस्पताल पहुंचा, जहां उसके सिर में कई टांके लगे. इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दूसरे दिन 16 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया, पर आरोपी को जमानतीय धारा में मामला दर्ज होने के कारण थाने से ही जमानत मिल गई.
कुत्ते मालिक को मिल रही धमकियां
इधर मामला दर्ज होने के बाद से ही पीड़ित को धमकियों भरे कॉल मिल रहे हैं. इसमें कॉलर मुकदमा वापस नहीं लेने पर उसे और उसके माता पिता को बुरा नतीजा भुगतने की धमकी दे रहे हैं. इसे लेकर भी पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है.