नई दिल्ली: साउथ-ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे मोबाइल और स्कूटी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार और सोनू के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने प्रवीण और सोनू को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से दो मामले सुलझाए गए हैं. जाँच में पता चला है कि दोनों आरोपी पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.
आरोपियों पर पहले से 8 और 10 मामले दर्ज
पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण कुमार अनपढ़ है और उसके ऊपर पहले से 8 मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी सोनू ठाकुर पांचवी कक्षा तक पढ़ा है और उसके ऊपर 10 मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.