नई दिल्लीः पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो मोबाइल बरामद किए गए. गिरफ्तार चोर की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है जो बेगमपुर का रहने वाला है.
डीसीपी उषा रंगनानी (DCP Usha Rangnani) के अनुसार पीसीआर के एएसआई कैलाश और हेड कॉन्स्टेबल जगबीर रानी खेड़ा के 40 फुटा रोड के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक युवक उन्हें देखकर भागने की कोशिश कर रहा है. यह देखते ही पेट्रोलिंग टीम ने 500 मीटर तक पीछा कर युवक को धर दबोचा. जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास दो मोबाइल फोन बरामद हुए जो कंझावला थाना इलाके से चुराए गए थे.
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद अमन विहार थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.