नई दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूटपाट के आरोप में तीन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक मोबाइल फोन के साथ एक कार भी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्सव, राजकुमार भड़ाना और मो. लुफ्तर के रुप मे की गई है . तीनों आरोपी दिल्ली के अलग अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे है .
स्पेशल टीम का किया गठन
दरअसल एक शिकायतकर्ता ने 15 नवंबर को कोटला मुबारकपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि रात को लगभग 11.45 बजे जब वह लाजपत नगर से धौला कुआं से रिंग रोड के लिए जा रहा था, तभी उन्होंने एम्स अस्पताल के पास सड़क के किनारे अपनी कार खड़ी की. तभी उनके पास एक कार आकर रुकी, कार में से चार लोगों ने चाकू दिखाकर उसका मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी चंद्रकांता ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. जिसमे एसआई राहुल मालन , एएसआई अनिल, हेडकॉन्स्टेबल रमेश, कॉन्स्टेबल संदीप , अनिल और सोमदत्त को शामिल किया गया.
आरोपियों को किया गिरफ्तार
अपराध के हर मामले पर टीम ने काम शुरु कर दिया और मुखबिरों की सूचना के आधार पर योजना बनाकर तकनीकी निगरानी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया . टीम ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और एक कार बरामद की है. हलांकी एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से फरार है. वहीं तीनों आरोपियों की किसी भी मामले में कोई पिछली भागीदारी नहीं है. आरोपियों ने खुलास करते हुए बताया कि वह ड्रग्स का सेवन करते है और घटना वाले दिन भी चारों आरोपियों ने ड्रग्स का सेवन कर रखा था. फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच में जुट गई है.