नई दिल्ली : साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलादपुर में पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जो बाइकों को चोरी कर उसको अलग-अलग पार्ट्स में काट कर खपाते थे ताकि पुलिस की पकड़ में ना सके.
जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को अधिकारियों ने अलर्ट किया था और बाइक चोरों पर खासा ध्यान रखने की बात कही थी. इसी अलर्ट के बाद पुलिस सतर्क थी और बाइक चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी.
दो बाइक हुई बरामद
इसी कड़ी में पुल प्रहलादपुर की पुलिस ने थाना इलाके से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो चोरी की गई बाइक और कटी हुई बाइकों के पार्ट पुर्जे भी बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस ने 19 वर्षीय मुस्ताक अंसारी जो कि फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है और 22 वर्षीय साकिर खान के रूप में की है जो मेवात हरियाणा का रहने वाला है.
पुलिस को गैंग के बाकी सदस्यों की है तलाश
जब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया तो उसके बाद इनसे पूछताछ कर जंगलों से कटे हुए बाइकों के पार्ट पुर्जे को बरामद किया गया. यह लोग चोरी किए हुए बाइक को अलग-अलग करके बेच दिया करते थे. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने इन बदमाशों को रोका और फिर इनको गिरफ्तार किया. हालांकि की इनके गैंग तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है और बदमाशों की तलाश कर रही हैं. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.