ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: किराये पर फ्लैट लेकर लिया 66 लाख का लोन, आरोपी गिरफ्तार - Delhi Police News

डीडीए फ्लैट पर लोन लेने वाले एक जालसाज गैंग के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रोहिणी स्थित एक डीडीए फ्लैट पर आईसीआईसीआई बैंक से 66 लाख रुपये का लोन ले लिया था.

police arrested cheater taking loan over others property
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:58 AM IST

नई दिल्ली: किराये के डीडीए फ्लैट पर लोन लेने वाले एक जालसाज गैंग के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रोहिणी स्थित एक डीडीए फ्लैट पर आईसीआईसीआई बैंक से 66 लाख रुपये का लोन ले लिया था. इस मामले में आरोपी चार साल से फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी की जानकारी शाहबाद डेरी पुलिस को दे दी गई है.

किराये पर फ्लैट लेकर लिया 66 लाख का लोन
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार शाहबाद डेरी थाने में राजेश कुमार नामक शख्स की शिकायत पर एक ठगी का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में उसने बताया कि एक शख्स अनिल जैन को उन्होंने रोहिणी सेक्टर-11 स्थित एक फ्लैट किराए पर वर्ष 2015 में दिया था. 6 महीने में उसने यह मकान खाली कर दिया. बाद में उन्हें आईसीआईसीआई बैंक ने संपर्क किया और मकान पर 66 लाख रुपये का लोन बताया. बैंक में जमा कराए गए दस्तावेज की जब जांच की गई तो पता चला कि उसने इस फ्लैट के फर्जी दस्तावेज जमा कर 66 लाख रुपये लोन ले लिया है.



क्राइम ब्रांच ने पकड़े दो आरोपी

मामले की जांच एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर नीरज चौधरी की टीम ने शुरू की. उनको पता चला कि सतीश कुमार उर्फ अनिल जैन ने इस जालसाजी को अंजाम दिया है. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने मुकेश जुनेजा के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. सतीश कुमार की निशानदेही पर उसके साथी मुकेश जुनेजा को भी अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे करते थे ठगी

पूछताछ के दौरान पता चला कि वह डीडीए फ्लैट पहले किराए पर लेते थे. इसके बाद वहां पर अपने फर्जी दस्तावेज तैयार कर वह प्रॉपर्टी पर लोन ले लेते थे. लोन की राशि मिल जाने के बाद वह फ्लैट को खाली कर फरार हो जाते थे. ना तो इस फर्जीवाड़े की भनक फ्लैट के मालिक को लगती थी और ना ही बैंक के अधिकारियों को. इस तरह से कई फ्लैट मालिकों के साथ वह ठगी कर चुके थे.

नई दिल्ली: किराये के डीडीए फ्लैट पर लोन लेने वाले एक जालसाज गैंग के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रोहिणी स्थित एक डीडीए फ्लैट पर आईसीआईसीआई बैंक से 66 लाख रुपये का लोन ले लिया था. इस मामले में आरोपी चार साल से फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी की जानकारी शाहबाद डेरी पुलिस को दे दी गई है.

किराये पर फ्लैट लेकर लिया 66 लाख का लोन
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार शाहबाद डेरी थाने में राजेश कुमार नामक शख्स की शिकायत पर एक ठगी का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में उसने बताया कि एक शख्स अनिल जैन को उन्होंने रोहिणी सेक्टर-11 स्थित एक फ्लैट किराए पर वर्ष 2015 में दिया था. 6 महीने में उसने यह मकान खाली कर दिया. बाद में उन्हें आईसीआईसीआई बैंक ने संपर्क किया और मकान पर 66 लाख रुपये का लोन बताया. बैंक में जमा कराए गए दस्तावेज की जब जांच की गई तो पता चला कि उसने इस फ्लैट के फर्जी दस्तावेज जमा कर 66 लाख रुपये लोन ले लिया है.



क्राइम ब्रांच ने पकड़े दो आरोपी

मामले की जांच एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर नीरज चौधरी की टीम ने शुरू की. उनको पता चला कि सतीश कुमार उर्फ अनिल जैन ने इस जालसाजी को अंजाम दिया है. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने मुकेश जुनेजा के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. सतीश कुमार की निशानदेही पर उसके साथी मुकेश जुनेजा को भी अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे करते थे ठगी

पूछताछ के दौरान पता चला कि वह डीडीए फ्लैट पहले किराए पर लेते थे. इसके बाद वहां पर अपने फर्जी दस्तावेज तैयार कर वह प्रॉपर्टी पर लोन ले लेते थे. लोन की राशि मिल जाने के बाद वह फ्लैट को खाली कर फरार हो जाते थे. ना तो इस फर्जीवाड़े की भनक फ्लैट के मालिक को लगती थी और ना ही बैंक के अधिकारियों को. इस तरह से कई फ्लैट मालिकों के साथ वह ठगी कर चुके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.