नई दिल्ली: राजधानी के पंजाबी बाग पुलिस ने मादीपुर इलाके के एक छत पर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम टेकचंद है, जो मादीपुर का ही रहने वाला है.
PCR को कॉल आई थी
बता दें कि युवक की लाश मिलने के बाद पीसीआर को कॉल आई थी, जिसमें मादीपुर स्थित एक घर की छत पर किसी शख्स की लाश मिलने की जानकारी दी गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई लालचंद की टीम ने मामला दर्ज कर, इसकी जानकारी इंस्पेक्टर पंकज कुमार को दी. वहीं एसीपी पंजाबी बाग की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज कुमार, एसआई नवीन, एएसआई लालचंद, हेड कांस्टेबल विजेंद्र, राजवीर और कॉन्स्टेबल जियान की पुलिस टीम का गठन किया गया.
युवक के गर्दन पर कई निशान
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा की छत पर पड़ी लाश के गर्दन पर कई निशान थे. साथ ही पुलिस ने वारदात वाली जगह के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और क्राइम सीन की साइंटिफिक जांच कर पता लगाया कि इस शख्स की हत्या टेकचंद नाम के युवक ने की है. जो कई बार रात के समय मृत शख्स के घर भी रुकता था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि यह हत्या उसी ने की है. फिलहाल पुलिस अभी भी मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने हत्या क्यों की?