नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने मयूर विहार स्थित घड़ोली डेयरी के फार्म से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस जब्त कर मयूर विहार थाने की पुलिस के हवाले किया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार एएसआई धर्मवीर कांस्टेबल रोहित को एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के साथ किए जा रहे डोमेस्टिक वायलेंस सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पीसीआर यूनिट ने एक व्यक्ति को भागते हुए देखा. उसी दौरान पीसीआर स्टाफ के पास पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति रोज उसके साथ मारपीट करता है और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी देता है.
महिला ने पुलिस को वह पिस्टल भी दिखाई, जो उसके पति ने बेड पर रखी हुई थी. पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस भी रखे हुए थे, जिसे पुलिस ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया और मयूर विहार थाने की पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद मयूर विहार थाने की पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर उसके पति के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर, उसकी तलाश कर रही है.