नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से एक स्कोडा कार के साथ 2768 क्वार्टर शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश के रुप में की गई है. जो हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है.
दरअसल क्षेत्र में तिगड़ी थाने का पुलिस स्टाफ एएसआई पूरन और कॉन्स्टेबल पवन रात में एमबी रोड पर तिगड़ी रोड टी-पॉइंट पिकेट पर मौजूद थे और वाहनों की जांच कर रहे थे. लगभग 02:00 बजे को उन्होंने देखा कि एक कार बदरपुर की तरफ से तेज गति से आ रही है. कॉन्स्टेबल पवन ने तुंरत सड़क के बीच में बैरिकेड्स लगा दिए और गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक दिया.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर कैलाश: अवैध शराब की तस्करी मामले में 2 गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
जिसके बाद कार की जांच करने पर उसमें अवैध शराब के कार्टन बरामद किए गए. पूछताछ पर चालक की पहचान नरेश कुमार के रुप में हुई. पवन ने तुरंत पीएस में सूचना दर्ज कराई और एसआई धरमवीर को मामले में आईओ नियुक्त किया गया. एसआई धरमवीर मौके पर पहुंचे और जांच करने पर 56 कार्टन में 2768 क्वार्टर बरामद किए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया.