नई दिल्ली: साउथ-ईस्ट जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विक्रम के तौर पर हुई है. इसके पास से पुलिस ने 250 क्वाटर अवैध शराब और एक इनोवा कार बरामद किया है.
फरीदाबाद से खरीद कर ला रहा था शराब
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि शराब तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एसएचओ संतान सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पेट्रोलिंग पर थी. इस दौरान पुलिस टीम ने तेहखण्ड गांव के पास एक संदिग्ध इनोवा कार को देखा. उसे रोकने को बोलने पर यू टर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद पुलिस टीम ने सरिता विहार अंडर पार्क के पास पीछा कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पांच पेटी में 250 क्वाटर अवैध शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड से खरीद कर दिल्ली लाया है.
आरोपी जैतपुर थाने का है बीसी
आरोपी विक्रम दिल्ली के जैतपुर इलाके का रहने वाला है. उसकी उम्र 36 वर्ष है. वह आठवीं तक पढ़ा है. वह दिल्ली के जैतपुर थाने का बेड करेक्टर (बीसी) भी है. उसके ऊपर पहले से 25 मामले दर्ज हैं.