नई दिल्ली/नूंह: अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस ने अपराधियों पर धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है. सहायक उप निरीक्षक भरत सिंह पुलिस चौकी पुन्हाना के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. इस टीम ने नाकेबांदी करते हुए हत्या का प्रयास, लूट और डकैती के आरोपी आजम को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
27 दिसंबर को गुप्तचर से सूचना मिली कि आजम पुत्र इबरा निवासी पेमाखेड़ा अपराधी किस्म का व्यक्ति है और वो अवैध हथियार को पुन्हाना बाजार में लहराता हुआ जमालगढ़ रोड की तरफ आ रहा है.
ये भी पढ़ें- पटौदी सब्जी मंडी में बड़ा हादसा, एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल
इस सूचना पर प्रधान सिपाही मंजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की गई और मिली जानकारी के बाद नाकाबंदी कर आजम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आजम के कब्जे से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में आरोपी आजम के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना पुन्हाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.