नई दिल्ली: सीमापुरी थाना पुलिस ने अवैध हथियार और ड्रग्स की तस्करी करने वाले कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 60 लाख रुपये की स्मैक, दो पिस्टल व 36 जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसकी पहचान फिरोज के रूप में हुई है.
यूपी से लाता था अवैध हथियार व स्मैक
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 32 वर्षीय फिरोज न्यू सीमापुरी इलाके में रहता है. वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है. सीमापुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार और ड्रग्स की तस्करी करने वाला कुख्यात बदमाश सीमापुरी स्थित डीटीसी बस डिपो के पास आने वाला है.
इसके बाद एसीपी सीमापुरी ने इंस्पेक्टर पंकज, एसआई विनीत, कांस्टेबल मुकेश, जितेंद्र, प्रदीप, मनीष और कालूराम की टीम बनाई. इसके बाद बस डिपो के पास ट्रैप लगाकर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे तलाशी में एक रिवाल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए.
फिरोज से पूछताछ के बाद घर की तलाशी ली गई. वहां से एक मेड इन चाइना पिस्टल, 31 कारतूस और 625 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है. उसने बताया कि वह वेस्टर्न यूपी के आर्म्स और ड्रग्स तस्करों के संपर्क में है. वहीं से ही अवैध हथियार और स्मैक लाकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बेचा करता था. फिरोज के खिलाफ पहले से ही सीमापुरी थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित सात अपराधिक मामले दर्ज हैं