नई दिल्ली: राजधानी में नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के नॉर्थ एवेन्यू थाने की पुलिस टीम ने ज्वैलरी शॉप पर पेमेंट का फ्रॉड स्क्रीनशॉट दिखाकर चीटिंग करने वाले एक चीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चीटर की साबिर अहमद शेख के रूप में हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वीडियो
डीसीपी डॉ ईश सिंघल के अनुसार हरियाणा के पानीपत में ज्वेलरी की शॉप चलाने वाले पीड़ित पंकज कुमार ने अपने साथ हुए इस चीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हो रहा था. वायरल हो रहे इस वीडियो कोई जब नॉर्थ एवेन्यू थाने के एसएचओ सहदेव सिंह देखा तो उन्होंने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पानीपत में ज्वेलरी की शॉप चलाने वाले पंकज कुमार से इस बारे में पूरी जानकारी ली.
₹48000 का दिखाया था फेक स्क्रीनशॉट
जानकारी में पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि उसकी दुकान पर उस शख्स ने दो गोल्ड रिंग खरीदी थी और एनईएफटी किए गए 48000 अमाउंट का फेक स्क्रीनशॉट दिखाकर वहां से चला गया. लेकिन जब पैसे उसके (पीड़ित) के अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुए तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
छापेमारी कर चीटर को किया गिरफ्तार
नार्थ एवेन्यू एसएचओ सहदेव सिंह ने यह वीडियो अपने सभी इनफॉर्मर्स के साथ साझा की, जिन्होंने कुछ ही समय में इस चीटर के ठिकाने का पता लगा लिया. इनफॉर्मर द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन के आधार पर एसएचओ सहदेव सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर विजयपाल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल राजेश और महिला कांस्टेबल मोनिका की टीम ने छापेमारी कर इस चीटर को के ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली से व्हाट्सएप पर दोस्ती, गोवा में महिलाओं से चीटिंग
चीटिंग कर, रिश्तेदारों को दी दोनों अंगूठियां
पूछताछ में आरोपी साबिर अहमद ने बताया कि उस ज्वेलरी शॉप से ली गई दोनों अंगूठियां उसने हरियाणा में हुई एक शादी में अपने रिश्तेदारों को दे दी थी. पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर उन दोनों अंगूठियों को बरामद करने में जुटी हुई है.