नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में 1 घरेलू सहायिका ने जिस घर में काम करने जा रही थे, उसी घर में अपने हाथ की सफाई दिखाई और सोने के आभूषण सहित नगदी लेकर फरार हो गई. जिसे पुलिस ने थाना क्षेत्र के हाजीपुर रेडलाइट के पास से गिरफ्तार किया है और उससे चोरी के सामान भी बरामद कर लिया है.
घरेलू सहायिका से चोरी के सामान की बरामद और उसकी गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी महिला जिस घर में नौकरानी का काम कर रही थी. उसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घर की मालकिन द्वारा इस संबंध में थाने पर तहरीर दी गई थी और मामले की जांच करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. इसके अपराधी इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ,यह मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.