नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस-तीन पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी एफएनजी रोड के पास से हुई. इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किए हैं. दोनों की पहचान आकाश और विशाल के तौर पर हुई है. इनमें से विशाल लूट सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है.
लूट की वारदात को भी देते थे अंजाम
दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं. ये एनसीआर क्षेत्र में चोरी की वारदातें करते हैं। थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मौका मिलने पर दोनों लूट की वारदात भी करते हैं. इसके लिए साथ तमंचा लेकर चलते हैं। विशाल शातिर किस्म का अपराधी है. इसके ऊपर लूट और चोरी सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं।