नई दिल्ली/नोएडाः फेज-2 थाना पुलिस ने ककराला के पास चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक को फर्जी नंबर प्लेट के साथ पकड़ा. पुलिस ने जब जांच की तो, उसमें एक 25 हजार रुपये का इनामी सहित दो अन्य चोर बैठे हुए थे. वहीं पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से चोरी का सामान बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपी सेक्टर-83 स्थित ट्रांसफॉर्मर कंपनी में चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे.
आरोपियों का नाम ताहिर, इमरान उर्फ बूचा और राकेश बताया गया है. वहीं मिनी ट्रक से 13 होम थियेटर व 4 वाशिंग मशीनें बरामद हुई. जो सेक्टर-80 के कंपनी से चोरी किए गए थे. आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद हुए.
इस संबंध में फेज-2 थाना के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. उन्होंने बताया कि ताहिर 25 हजार रुपये का इनामी है. जो सेक्टर-83 स्थित ट्रांसफॉर्मर कंपनी में हुई चोरी के संबंध में वांछित चल रहा था. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.