नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना फेज टू पर सेक्टर 92 स्थित द फॉरेस्ट सोसाइटी के एक पदाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि आरडब्लूए के अकाउंटेंट द्वारा 12 लाख रुपये का गबन किया गया है. पदाधिकारी द्वारा मुकदमा गुरुवार को दर्ज कराया गया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 92 से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि गुरुवार को टीटू वर्गीस प्रधान आरडब्लूए पदाधिकारी ने द फोररेस्ट सोसाइटी सेक्टर 92 नोएडा में सूचना दी थी कि उनके आरडब्लूए के एकान्टेन्ट राधेश्याम ने करीब 12 लाख रुपये का गबन किया है. वहीं आरोपी की पहचान राधेश्याम के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी का कहना
इस संबंध में थाना फेस 2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि आरडब्लूए सेक्टर 92 के टीटू वर्गीस पदाधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था कि अकाउंटेंट राधेश्याम द्वारा पैसे का गबन किया गया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए धारा 408 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही हैं.