ETV Bharat / jagte-raho

मणिपुर: नारकोटिक्स यूनिट ने जब्त की 3 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली टैबलेट्स - एमडीएमए पदार्थ

मणिपुर राज्य के इंपाल में नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर एंफेटामाइन टेबलेट जब्त की है. जिनका वजन करीब 3 किलो से भी अधिक है.

Narcotics Intelligence unit seized narcotics tablets in Manipur
एंफेटामाइन टेबलेट
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: कस्टम विभाग की एंटी स्मगलिंग/नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने मणिपुर के इंपाल में 30,000 एंफेटामाइन टेबलेट्स जब्त की है. जिसकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है.

नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर एंफेटामाइन टेबलेट जब्त की
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम डिवीजन के एंटी स्मगलिंग/नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी जिसके ऊपर एक्शन लेते हुए कस्टम अधिकारियों ने मणिपुर में ककचिंग डिस्ट्रिक्ट के लुशिपत में रेड मार कर यह 30,000 टेबलेट बरामद की गई हैं.



3 किलो 18 ग्राम टैबलेट्स का वजन
कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक इन टेबलेट्स का वजन 3 किलो 18 ग्राम है जिसके चलते इसमें काफी मात्रा में एमडीएमए पदार्थ पाया जा सकता है. बता दें कि कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई टेबलेट्स एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त की हैं. इसके साथ ही इस मामले में आगे की छानबीन भी की जा रही है जिससे इस टेबलेट की सप्लाई करने वालों की भी गिरफ्तारी हो सके.

नई दिल्ली: कस्टम विभाग की एंटी स्मगलिंग/नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने मणिपुर के इंपाल में 30,000 एंफेटामाइन टेबलेट्स जब्त की है. जिसकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है.

नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर एंफेटामाइन टेबलेट जब्त की
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम डिवीजन के एंटी स्मगलिंग/नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी जिसके ऊपर एक्शन लेते हुए कस्टम अधिकारियों ने मणिपुर में ककचिंग डिस्ट्रिक्ट के लुशिपत में रेड मार कर यह 30,000 टेबलेट बरामद की गई हैं.



3 किलो 18 ग्राम टैबलेट्स का वजन
कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक इन टेबलेट्स का वजन 3 किलो 18 ग्राम है जिसके चलते इसमें काफी मात्रा में एमडीएमए पदार्थ पाया जा सकता है. बता दें कि कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई टेबलेट्स एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त की हैं. इसके साथ ही इस मामले में आगे की छानबीन भी की जा रही है जिससे इस टेबलेट की सप्लाई करने वालों की भी गिरफ्तारी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.