नई दिल्ली: कस्टम विभाग की एंटी स्मगलिंग/नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने मणिपुर के इंपाल में 30,000 एंफेटामाइन टेबलेट्स जब्त की है. जिसकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है.
3 किलो 18 ग्राम टैबलेट्स का वजन
कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक इन टेबलेट्स का वजन 3 किलो 18 ग्राम है जिसके चलते इसमें काफी मात्रा में एमडीएमए पदार्थ पाया जा सकता है. बता दें कि कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई टेबलेट्स एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त की हैं. इसके साथ ही इस मामले में आगे की छानबीन भी की जा रही है जिससे इस टेबलेट की सप्लाई करने वालों की भी गिरफ्तारी हो सके.