नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एएसआई की सतर्कता के चलते नजफगढ़ पुलिस ने हथियार की के बल पर सेंधमारी, लूटपाट, चोरी और किडनैपिंग आदि के 8 मामले में शामिल ज्ञान कुमार नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस टीम ने एक कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस और ताले तोड़ने के कुछ औजार बरामद किए हैं.
एएसआई ने दो लोगों को संदिग्ध हालत में देखा
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार नजफगढ़ थाने में एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें एक बदमाश को पिस्टल के साथ पकड़ने की सूचना दी गई थी. पीसीआर कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को, पार्लियामेंट में पोस्टेड दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर कार्य कर रहे ईश्वर सिंह ने बताया कि उन्होंने एक गली में दो लोगों को संदिग्ध हालत में देखा था. जैसे ही उन्होंने उनसे सवाल जवाब करने शुरू किए, वह लोग भागने लगे. जिसके बाद उन्होंने भी उनका पीछा किया और पब्लिक की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया. जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल कारतूस और ताला तोड़ने के कुछ औजार बरामद हुए.
पहले से दर्ज हैं 8 मामले
नजफगढ़ पुलिस ने तुरंत इस बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं इससे आगे की पूछताछ में पता चला कि इस पर मायापुरी, दिल्ली कैंट, डाबड़ी आदि थाना इलाकों में 8 मामले पहले से दर्ज हैं. इसके अलावा उसने अपने दूसरे साथी के बारे में बताया, जिसका नाम संजू उर्फ सुभाष है. पुलिस इसकी निशानदेही पर अब इसके साथी संजू की तलाश में भी जुट गई है.