नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार रात को हुई गोलीबारी में शाहिद नाम के युवक की मौत के बाद पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
शाहिद के परिजनों का आरोप है कि सट्टा गांजा चरस सहित अवैध कारोबार का विरोध करने पर उसके पड़ोस में रहने वाले मन्नान और उसके साथियों ने उनके परिवार पर हमला किया. इस हमले में शाहिद की मौत हो गई. जबकि बच्चे महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल है.
ये भी पढ़े:-सट्टे के धंधे में बादशाहत कायम करने के लिए खूनी झड़प, एक की मौत-कई घायल
गौरतलब है कि बीती रात करीब 10:00 बजे त्रिलोकपुरी के 27 ब्लॉक में दो गुटों के बीच पहले पथराव हुआ. उसके बाद जमकर गोलियां चली. इस गोलीबारी में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. इसके साथ ही करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग छर्रे और पत्थर से घायल हुए. हालांकि पुलिस का कहना है कि दो पड़ोसियों के बीच का यह झगड़ा है, इन दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी पहले भी इनके बीच झगड़ा हो चुका है.