नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच तिलक नगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बाजार के बीच इलाके के एक बीसी ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर पूछताछ के दौरान अचानक हमला कर दिया. जिसका पास में लगे सीसीटीवी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस पर बदमाश ने किया हमला
तिलक नगर इलाके में एक बीसी के जरिए पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमले का सीसीटीवी वायरल हो रहा है. जिसमे साफ दिख रहा कि बाजार लगा हुआ है और सरेबाजार दो पुलिसवाले बदमाश को रोककर कुछ पूछताछ करते हैं. पूछताछ के दौरान बदमाश और पुलिसवालों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो जाती है. इसी बीच बदमाश अचानक में कुछ लेकर पुलिसवालों पर हमला कर देता है. साथ ही एक कॉन्स्टेबल से पिस्टल छीनने की भी कोशिश करता है और फिर भागने लगता है.
भरे बाजार में मची अफरा तफरी
दोनों कॉन्स्टेबल भी उसके पीछे भागने लगते है, जिससे बाजार में अफरा तफरी मच जाती है. हालांकि भाग रहे बदमाश को डराने के लिए कॉन्स्टेबल मुकेश ने दो हवाई फायर किए, लेकिन जब बदमाश नहीं रुका तो कॉन्स्टेबल ने उसपर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़े:-तिलक नगरः बदमाश ने पुलिसकर्मी पर किया चाकू से हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर बदमाश सागर उर्फ चंपा हाल ही में जेल से बेल पर आया था. बदमाश और कॉन्स्टेबलों के बीच हुई झड़प में कॉन्स्टेबल मुकेश को हाथ और पेट मे गंभीर चोट आई है. मुकेश को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, साथ ही पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.