नई दिल्ली: सीसीएसआई एयरपोर्ट पर लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने शारजहां से आए 3 यात्रियों को विदेशी ब्रांड की सिगरेट स्मगलिंग करने के आरोप पकड़ा है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 88000 सिगरेट स्टिक बरामद की है.
13.20 लाख बताई जा रही कीमत
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार शारजहां से आए इन तीनों यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में इनके बैग से ESSE LIGHT ब्रांड की सिगरेट बरामद हुई. जिसकी कीमत 13.20 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़े:-लखनऊ कस्टम ने पकड़ा साढ़े 31 लाख से ज्यादा का सोना, यात्री गिरफ्तार
तीनों यात्री से अभी भी पूछताछ जारी
तीनों यात्री सिगरेट के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत बरामद सिगरेट को जब्त कर लिया. वहीं तीनों यात्रियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है.