नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पीतमपुरा इलाके की व्यस्त सड़क पर देर रात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद बड़े आराम से मौका ए वारदात से फरार हो गए. फिल्मी अंदाज में पीतमपुरा इलाके के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में रात को घने कोहरे का फायदा उठाकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
जानकारी के मुताबिक ग्रे कलर की कार पर सवार होकर कारीब 7 की संख्या में बदमाश आए थे और गार्ड पर पिस्टल लगा कर उसको धमका कर शोरूम का शटर तोड़. जिसके बाद अंदर जाकर शोरूम में रखे करोड़ों के गहनों की लूट की वारदात को अंजाम दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बदमाशों के वहां से जाने के बाद गार्ड ने इस पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौर्या एन्क्लेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने शोरूम का ताला टूटा हुआ पाया. वहीं क्राइम टीम भी मौके पर मौजूद रही. इस मामले में लगातार जांच की जा रही है. साथ ही शोरूम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-लूट के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट
पुलिस भले ही इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही हो, लेकिन चलती फिरती व्यस्त सड़क पर हुई लूट की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान जरूर खड़े कर दिए हैं.