नई दिल्ली: राजधानी के ख्याला थाने की पुलिस ने 15 से ज्यादा चोरी और वाहन चोरी के मामलों में एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राहुल के रूप में हुई है.
इसके साथ ही पुलिस टीम ने इसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. जो इसके साथ चोरी और वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की होंडा सिटी कार, स्कूटी, मोबाइल फोन और एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है.
पुलिस को मिली थी इंफॉर्मेशन
वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार ख्याला थाना इलाके में चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए तिलक नगर एसीपी राजेंद्र भाटिया की देखरेख में ख्याला एसएसओ गुरुसेवक, सब इंस्पेक्टर रामप्रताप, हेड कांस्टेबल राजेश, जसवीर, कांस्टेबल जयपाल और जगदीश की टीम लगाई गई थी. इसी दौरान पुलिस टीम को इंफॉर्मेशन मिली कि वाहन चोर राहुल अपने साथी के साथ वहां आने वाला है. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर गंदा नाला पिकेट पॉइंट पर इन दोनों के आने का इंतजार किया.
जैसे ही है दोनों वहां पहुंचे पुलिस ने उन्हें स्कूटी रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही राहुल और उसके साथी ने स्कूटी मोड़ कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन अलर्ट पुलिस स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी राहुल के पास से एक बटनदर चाकू बरामद किया है. जबकि उसके नाबालिग साथी से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
कुछ दिन पहले हुई थी शादी
इसके साथ ही पुलिस ने पूछताछ के बाद इनके ठिकाने से चोरी के एक होंडा सिटी कार भी बरामद की. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल ने अभी कुछ दिन पहले ही शादी की थी और हनीमून मनाने के लिए कुल्लू मनाली जाने वाला था. हनीमून जाने से पहले वे होंडा सिटी कार बेच कर जाना चाहता है, लेकिन उसके जाने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.