नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की कापसहेड़ा थाने की पुलिस ने बसों में जेबकतरी करने वाले 3 जेबकतरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान इमरान, विकर्म और नुरेन अंसारी के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने 5 मोबाइल फोन बरामद किए है.
पिछले कुछ समय से बढ़ी थी वारदातें
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार पिछले कुछ समय से कापसहेड़ा बस स्टैंड पर जेब कतरी की वारदातें काफी बढ़ गई थी. इसलिए इन वारदातों पर रोक लगाने और इन को अंजाम देने वाले जेब कतरों को पकड़ने के लिए एसीपी वसंत कुंज नरेश कुमार की देखरेख में कापासेड़ा एसएचओ अनिल मलिक सब इंस्पेक्टर दीपचंद, विवेक हेड कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल नरवीर, संजय और दीपक की टीम को लगाया गया.
ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्लीः मधु विहार से महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस टीम ने कापसहेड़ा बस स्टैंड पर ट्रैप लगाकर इन तीनों जेब कतरों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह तीनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जेब कतरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह जेब कतरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए भीड़ भाड़ वाली मार्केट और लोगों से भरी हुई बसों को ही टारगेट करते हैं.