ETV Bharat / jagte-raho

कोरोना की वजह से जेल से छूटा बदमाश फिर हुआ गिरफ्तार - DCP Ved Prakash Surya

वजीराबाद रोड पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को एक शख्स के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पुलिस ने देखा कि एक लड़के ने ब्लेड से डराकर उसका मोबाइल लूट लिया और भागने लगा. मुस्तैद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए फोन लूटकर भागते लड़के को पकड़ लिया, जबकि स्कूटी पर इंतजार कर रहा उसका साथी वहां से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया.

jyoti nagar police arrest robber in delhi
बदमाश
author img

By

Published : May 21, 2020, 3:57 PM IST

Updated : May 21, 2020, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की ज्योति नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 16 मई को ही जेल से छोड़ा गया था. आरोपी की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी अदनान के रूप में हुई है. यह आरोपी इससे पहले 31 आपराधिक मामलों में शामिल रहा हैं. पुलिस इसके साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.

जेल से छूटा बदमाश फिर हुआ गिरफ्तार

पुलिस पेट्रोलिंग कर आरोपी को पकड़ा

डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि ज्योति नगर थाने के एसएचओ की देखरेख में बनी क्रेक टीम में शामिल एएसआई वीरसेन, कांस्टेबल अमित, रवित और शिव कुमार नामक होमगार्ड के साथ वजीराबाद रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक शख्स के चिल्लाने की आवाज सुनी, उन्होंने देखा कि एक लड़के ने ब्लेड से डराकर उसका मोबाइल लूट लिया और भागने लगा. मुस्तैद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए फोन लूटकर भागते लड़के को पकड़ लिया, जबकि स्कूटी पर इंतजार कर रहा उसका साथी वहां से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया.

आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा

पुलिस के मुताबिक दसवीं कक्षा के बाद पढाई छोड़ चुका अदनान मैकेनिक का काम करने लगा. पुलिस ने साथ ही बताया कि शातिर किस्म का लुटेरा अदनान इससे पहले झपटमारी और लूटपाट के 31 मामलों में शामिल रहा हैं, जिसमें से ज्यादातर मामले भजनपुरा और वेलकम थानों में दर्ज हैं. इसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और परिवार की स्पोर्ट करने के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए मुन्ना और समीर के संपर्क में आ गया. जो पहले से ही मोबाइल झपटमारी में शामिल थे. यह उनके साथ शामिल होकर वारदात को अंजाम देने लगा.


कोरोना संक्रमण के कारण जेल से हुआ था रिहा

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शातिर लुटेरा अदनान अगस्त 2019 से न्यायिक हिरासत में जेल में था, महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण ही इसे 16 मई को जेल से रिहा किया गया था. हैरत की बात तो यह है कि जेल से बाहर आने के बाद यह सुधरा नहीं और फिर से साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने निकल गया.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की ज्योति नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 16 मई को ही जेल से छोड़ा गया था. आरोपी की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी अदनान के रूप में हुई है. यह आरोपी इससे पहले 31 आपराधिक मामलों में शामिल रहा हैं. पुलिस इसके साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.

जेल से छूटा बदमाश फिर हुआ गिरफ्तार

पुलिस पेट्रोलिंग कर आरोपी को पकड़ा

डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि ज्योति नगर थाने के एसएचओ की देखरेख में बनी क्रेक टीम में शामिल एएसआई वीरसेन, कांस्टेबल अमित, रवित और शिव कुमार नामक होमगार्ड के साथ वजीराबाद रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक शख्स के चिल्लाने की आवाज सुनी, उन्होंने देखा कि एक लड़के ने ब्लेड से डराकर उसका मोबाइल लूट लिया और भागने लगा. मुस्तैद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए फोन लूटकर भागते लड़के को पकड़ लिया, जबकि स्कूटी पर इंतजार कर रहा उसका साथी वहां से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया.

आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा

पुलिस के मुताबिक दसवीं कक्षा के बाद पढाई छोड़ चुका अदनान मैकेनिक का काम करने लगा. पुलिस ने साथ ही बताया कि शातिर किस्म का लुटेरा अदनान इससे पहले झपटमारी और लूटपाट के 31 मामलों में शामिल रहा हैं, जिसमें से ज्यादातर मामले भजनपुरा और वेलकम थानों में दर्ज हैं. इसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और परिवार की स्पोर्ट करने के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए मुन्ना और समीर के संपर्क में आ गया. जो पहले से ही मोबाइल झपटमारी में शामिल थे. यह उनके साथ शामिल होकर वारदात को अंजाम देने लगा.


कोरोना संक्रमण के कारण जेल से हुआ था रिहा

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शातिर लुटेरा अदनान अगस्त 2019 से न्यायिक हिरासत में जेल में था, महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण ही इसे 16 मई को जेल से रिहा किया गया था. हैरत की बात तो यह है कि जेल से बाहर आने के बाद यह सुधरा नहीं और फिर से साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने निकल गया.

Last Updated : May 21, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.