नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा में वाहन चोरी करने वाले गैंग का गाजियाबाद पुलिस ने खुलासा किया है. विजयनगर और इंदिरापुरम पुलिस ने संयुक्त रूप से पांच वाहन चोरों को पकड़ा है. जिनसे चोरी की कई लग्जरी गाड़ियां और बाइक बरामद की गई हैं.
वाहनों को हरियाणा में बेचते थे
गाजियाबाद से वाहन चोरी करके ये गैंग वाहनों को हरियाणा में बेच देता था. इसी तरह हरियाणा से चोरी किए वाहनों को दिल्ली और नोएडा में बेचता था. चोरी किए वाहनों को ये गैंग जंगलों में छुपा कर रखता था. इन वाहन चोरों में से एक वाहन चोर ने अपनी बीवी से वादा किया था कि वो जल्द अमीर बनके दिखाएगा.
दर्जनों वारदातों को दे चुका है अंजाम
पुलिस के मुताबिक ये गैंग लंबे समय से वारदातों को अंजाम दे रहा था, जिसके चलते ये लोग जेल भी जा चुके थे, लेकिन जेल से बाहर आते ही फिर से ये गैंग वारदात को अंजाम देना शुरू कर देता था. इस गैंग के तीन सदस्य मैकेनिक हैं और यह गाड़ियों के सामान को अलग-अलग करके भी बेचा करते थे. पुलिस ने इनके पास से एक गाड़ी का इंजन भी बरामद किया है, जिसे ये एक पुरानी गाड़ी के मालिक को बेचने जा रहे थे.