नई दिल्ली: एक टेंट हाउस में काम करने वाले दो लोगों ने पहले एक साथ शराब पी. वहीं शराब पीने के बाद उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में युवक ने अपने बुजुर्ग साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि मंगलवार शाम के समय मंदिर मार्ग इलाके की एक दुकान पर एक शख्स जूस पी रहा था. उसने देखा कि पास में ही दो लोग आपस में झगड़ रहे हैं. इनमें से एक लगभग 30 वर्षीय युवक है, जबकि दूसरा बुजुर्ग है.
वह युवक पहले बुजुर्ग को धमका रहा था और कुछ देर बाद सबके सामने उसने बुजुर्ग की पिटाई कर दी. पिटाई करने वाला युवक शराब के नशे में दिख रहा था. जूस पी रहे शख्स ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को कॉल करके दी. उसने पुलिस को बताया कि यहां बेरहमी से बुजुर्ग को पीटा जा रहा है.
उपचार के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम
कॉल मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई. उधर इसका पता चलते ही आरोपी मौके से भागने लगा, लेकिन ज्यादा नशे में होने की वजह से वह कुछ दूर जाकर गिर गया. उसकी पहचान मोहम्मद जाकिर के रूप में की गई.
वहीं उसकी पिटाई से घायल हुए 62 वर्षीय जीवन को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां पर उपचार के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई. इस मामले में मंदिर मार्ग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.