नई दिल्लीः अगर आप में भी अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस किसी अनजान एजेंट से कराया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. एक बार खुद से अपने इंश्योरेंस का वेरिफिकेशन जरूर करा लीजिए. क्योंकि मौर्य एन्क्लेव थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एक नामी कंपनी का एजेंट बताता था और ठगी करता था.
दरअसल मौर्य एन्क्लेव थाना पुलिस इलाके में रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो को रोका, जब इंश्योरेंस की जांच की गई तो इंश्योरेंस फर्जी पाया गया. पुलिस ने ऑटो चालक से पूछताछ की. इस दौरान मालूम हुआ कि ऑटो चालक ने एक अनजान एजेंट से 6 हजार चार सौ रुपये में इंश्योरेंस करवाया था.
सैकड़ों लोगों से कर चुका है ठगी
मौर्य एन्क्लेव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. एसीपी गरिमा तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच में मालूम हुआ कि कैलाश नाम का फर्जी इंश्योरेंस एजेंट जहांगीरपुरी इलाके में रहता है. पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में दबिश डालकर आरोपी कैलाश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिव्यांग है और 10वीं फेल है. शुरुआत में उसने पुलिस को चकमा देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो वो टूट गया. उसने बताया कि 2010 से ही वह एक बड़ी कंपनी का जाली बीमा बना रहा है.
एडिटिंग करके बनाता था फर्जी इंश्योरेंस
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह फोटोशॉप की मदद से फर्जी इंश्योरेंस बनाता था और अब तक करीब आठ हजार जाली बीमा बनवा चुका है. साथ ही करीब 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी भी लोगों से कर चुका है. पूछताछ के दौरान मालूम पड़ा कि उसके पास कंपनी के कोई भी दस्तावेज नहीं है.
फोन, पेन ड्राइव और लैपटॉप बरामद
फिलहाल पुलिस ने कैलाश नाम के इस फर्जी इंश्योरेंस एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, दो पेन ड्राइव और एक लैपटॉप भी बरामद किया है जिसमें कई दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है.