नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब दादरी हाईवे पर पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी संदिग्ध अवस्था में बाइक सवार दो युवकों को आते देख रुकने का इशारा पुलिस द्वारा किया गया, लेकिन रुकने की जगह बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
जब पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की तो 25000 रुपये के इनामी बदमाश अंकित को गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा सहित जिंदा व खोखा कारतूस बरामद की है.
DCP ग्रेटर नोएडा का कहना
मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक व्यापारी पिता पुत्र से तमंचे के बल पर इन दोनों बदमाशों ने फायरिंग रप लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी कड़ी में पुलिस को इनकी तलाश थी और अंकित पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था. जो कि पुलिस मुठभेड़ में आज घायल हुआ है. वहीं घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल चल रहा है. वहीं घायल बदमाश अंकित ऊपर पहले से सात मुकदमे लूट, हत्या जैसे दर्ज है और यह बुलंदशहर का कुख्यात बदमाश है.