नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना पुलिस ने क्षेत्र के अम्रपाली मॉल के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है, पकड़े गए चोर बंद कंपनियों और बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. जिनके नाम ताहिर, लुकमान और तस्लीम हैं.
इनके पास से एक वेल्डिग गैस सलेंडर, एक गैस कटर नोजिल व रेग्यूलेटर ,दो गैस पाईप, एक लोहे का पाईप और एक ठेला रिक्शा बरामद हुआ है. जिनको जिला हापुड़ से गिरफ्तार किया है.
पुलिस का क्या है कहना
चोरी के सामान के साथ पकड़े गए तीनों चोरों के संबंध में थाना इकोटेक 3 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तीनों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के चोर हैं. इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनका अपराधिक इतिहास क्या है, इसकी जानकारी की जा रही है. फिलहाल इन आरोपियों के खिलाफ धारा 380/411 में मामला दर्ज कर लिया गया है.