नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने एक 5 साल के लापता बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया, जो रास्ता भटकने के कारण अपने घर से दूर निकल गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सिक्योरिटी गार्ड सेक्टर 1 पुलिस चौकी पर 5 साल के एक बच्चे के साथ आया और उसने पुलिस को बताया कि यह बच्चा डीडीए पॉकेट 1 में परेशान हालत में घूम रहा था. बच्चा लगातार रो रहा था और अपने माता-पिता या घर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था.
फोटो दिखाकर की गई पूछताछ
इसके बाद द्वारका साउथ थाने के सब इंस्पेक्टर अनुज ने आसपास के इलाकों में बच्चे के परिवार की तलाश शुरू की. बच्चे की फोटो लेकर दुकानदारों, अलग-अलग सोसायटी के गार्ड, मदर डेयरी बूथ और रेहड़ी-पटरी वालों को भी दिखाया गया, जिससे बच्चे के बारे में कुछ जानकारी मिल सके. इसके साथ ही पुलिस टीम अनाउंसमेंट भी कर रही थी.
ये भी पढ़े:-महिला से बैग चोरी के आरोप में जोमैटो बॉय को किशनगढ़ पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को किया ट्रेस
जब एएसआई जगदीश और कॉन्स्टेबल भीम की टीम अनाउंसमेंट कर रही थी. इसी दौरान एक दंपत्ति पुलिस टीम के पास आए तो उन्हें बच्चे की फोटो दिखाई गई. फोटो देखते ही उन्होंने तुरंत अपने बच्चे की पहचान कर ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पुलिस टीम ने बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.