नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद से मोबाइल चोरी और मोबाइल स्नैचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन द्वारका जिला पुलिस ने इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. जिसमें द्वारका जिला की साइबर सेल के अलावा अलग-अलग थानों की पुलिस टीम को भी लगाया गया है.
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस टीम में 1 महीने में 140 से ज्यादा मोबाइल बरामद करने में कामयाबी पाई है. डीसीपी के अनुसार सबसे ज्यादा 32 मोबाइल फोन बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने बरामद किया और एक ऐसे गैंग का खुलासा किया, जो दिल्ली से चुराए गए और छीने गए मोबाइल फोन का डिस्पोजल मेरठ में करते थे.
स्पेशल स्टाफ ने भी बरामद किए 10 मोबाइल
वहीं स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने भी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए. यह दोनों बदमाश सीरीज में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. वहीं द्वारका सेक्टर 23, उत्तम नगर, डाबड़ी आदि थाने की टीम ने भी अपने इलाकों से चुराए गए और छीने गए मोबाइल फोन को बरामद करने में कामयाबी पाई है.
30 दिन की कार्रवाई में 140 से ज्यादा मोबाइल बरामद
पुलिस का कहना है कि इस तरह की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए 2 तरह से कार्रवाई की जा रही है. एक तरफ तो पुलिस उन बदमाशों को पकड़ रही है, जो इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस चुराए गए मोबाइल का डिटेल निकालकर उसकी छानबीन के आधार पर उन लोगों तक भी पहुंच रही है जो चोरी का मोबाइल किसी न किसी तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. फिर चाहे वह दिल्ली में हो या दिल्ली के बाहर. इस दोहरी कार्रवाई से पुलिस को काफी सहायता मिल रही है और 30 दिनों के अंदर पुलिस ने 140 से ज्यादा मोबाइल बरामद करने में कामयाबी पाई है.