नई दिल्ली: द्वारका जिले में आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए द्वारका पुलिस की ईआरवी टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देशय जिले में लॉक डाउन के बाद हो रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है.
द्वारका पुलिस लगातार दिन-रात कर रही है पेट्रोलिंग वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने किए कई उपायवहीं इसको लेकर द्वारका जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार इन दिनों जिले में अपराधिक वारदातों बहुत बढ़ गई हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस कई तरह के उपाय कर रही है. जैस कि बैंक और एटीएम की रखवाली, जगह-जगह पिकेट चेकिंग, जेल से बेल पर रिलीज हुए अपराधियों की निगरानी और पेट्रोलिंग आदि. वहीं डीसीपी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन के कारण अबतक बहुत से बदमाशों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.