ETV Bharat / jagte-raho

पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए रिफ्रेशमेंट पैकेट तैयार कर रही है द्वारका पुलिस

द्वारका कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम जूस, नमकीन फ्रूट आदि के पैकेट बना रही है. जिसे बाद में पुलिस जिप्सी में भरकर द्वारका जिले में पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करा रही है.

Dwarka police is preparing refreshment packet for policemen posted on picket
लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका पुलिस जहां अलग-अलग थाना इलाकों में जरूरतमंद और गरीबों को खाना व राशन उपलब्ध करा रही है. वहीं द्वारका कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम, लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पिकेट लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं, पुलिसकर्मियों के लिए भी खाने पीने की व्यवस्था कर रही हैं.

पुलिसकर्मियों के लिए रिफ्रेशमेंट पैकेट तैयार कर रही है पुलिस


पुलिसकर्मियों रिफ्रेशमेंट पैकेट उपलब्ध करा रही है

द्वारका कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम जूस, नमकीन फ्रूट आदि के पैकेट बना रही है. जिसे बाद में पुलिस जिप्सी में भरकर द्वारका जिले में पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करा रही है.

द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार, द्वारका पुलिस की यही कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, फिर चाहे वह शेल्टर होम में रह रहे गरीब मजदूर हो या फिर कड़ी धूप में भी देश की सेवा कर रहे, पुलिसकर्मी हो.

डीसीपी ने बताया कि इस दौरान पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी आवर के बाद देश की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं. जिसके कारण वह अपने घर भी नहीं जा पाते. ऐसे में वह लोग थोड़ा बहुत खा कर फिर से अपनी ड्यूटी पर लग जाते हैं. इसलिए द्वारका पुलिस की तरफ से ऐसे पुलिसकर्मियों को जूस, फ्रूट और एनर्जी ड्रिंक का एक पैकेट बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है.


30 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए हैं

इसके अलावा जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए डीसीपी ऑफिस में वार रूम बनाया गया है. जहां से यह सब कंट्रोल किया जा रहा है, इसके लिए इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर नवीन, सब इंस्पेक्टर संजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल मनीष मधुकर सहित 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम लगातार मेहनत कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका पुलिस जहां अलग-अलग थाना इलाकों में जरूरतमंद और गरीबों को खाना व राशन उपलब्ध करा रही है. वहीं द्वारका कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम, लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पिकेट लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं, पुलिसकर्मियों के लिए भी खाने पीने की व्यवस्था कर रही हैं.

पुलिसकर्मियों के लिए रिफ्रेशमेंट पैकेट तैयार कर रही है पुलिस


पुलिसकर्मियों रिफ्रेशमेंट पैकेट उपलब्ध करा रही है

द्वारका कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम जूस, नमकीन फ्रूट आदि के पैकेट बना रही है. जिसे बाद में पुलिस जिप्सी में भरकर द्वारका जिले में पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करा रही है.

द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार, द्वारका पुलिस की यही कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, फिर चाहे वह शेल्टर होम में रह रहे गरीब मजदूर हो या फिर कड़ी धूप में भी देश की सेवा कर रहे, पुलिसकर्मी हो.

डीसीपी ने बताया कि इस दौरान पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी आवर के बाद देश की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं. जिसके कारण वह अपने घर भी नहीं जा पाते. ऐसे में वह लोग थोड़ा बहुत खा कर फिर से अपनी ड्यूटी पर लग जाते हैं. इसलिए द्वारका पुलिस की तरफ से ऐसे पुलिसकर्मियों को जूस, फ्रूट और एनर्जी ड्रिंक का एक पैकेट बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है.


30 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए हैं

इसके अलावा जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए डीसीपी ऑफिस में वार रूम बनाया गया है. जहां से यह सब कंट्रोल किया जा रहा है, इसके लिए इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर नवीन, सब इंस्पेक्टर संजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल मनीष मधुकर सहित 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम लगातार मेहनत कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.