नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट को लेकर गुरुवार को दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन एम्स के अंदर जवाहर लाल नेहरु ऑडिटोरियम के बाहर हुआ. प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर्स ने अपने सिर पर हेलमेट पहन रखा था और माथे पर पट्टी बंधी हुई थी.
डॉक्टरों की तीन मांगें
प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत को बताया उनकी तीन मुख्य मांगे हैं, पहली जो गुंडे हैं. उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए, दूसरा सेंट्रल सिक्योरिटी एक्ट के तहत स्पेशल सिक्योरिटी स्कीम है. जिसमें स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड होते हैं उनको तुरंत पश्चिम बंगाल में तैनात किया जाए. डॉक्टर ने बताया कि जो भी डॉक्टर के साथ मारपीट करता है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए और जमानत ना दी जाए.
एम्स के डॉक्टर कल से हड़ताल पर
प्रदर्शन में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं और कल सुबह 9:00 बजे से दिल्ली एम्स के डॉक्टर भी हड़ताल पर जा रहे हैं. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चालू रहेगी.
चिकित्सा सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है
बता दें कि एम्स के डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से यहां की चिकित्सा सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है. क्योंकि एम्स में केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर से लोग इलाज कराने आते हैं.