नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
बता दें कि 07 जून को तिगड़ी थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर दवाइयां खरीदकर घर वापस आ रहा था. तभी अग्रवाल स्वीट के पास जैसे ही पहुंचा तो दो व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया और उनकी मोटरसाइकिल को लूट लिया. उनकी शिकायत पर पीएस तिगड़ी में एफआईआर नंबर 2 9/20 यू / एस 392/34 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की गई.
मोटरसाइकिल बरामद
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस लगातार यह भी दावा कर रही है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस दूसरे आरोपी तक कब पहुंच पाती है.