नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने देर रात गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 30 कार्टून जिसमें 1440 अवैध शराब के क्वार्टर के साथ एक कार को बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राधा के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के उभरते मामलों को देखते हुए एसीपी विजय सिंह चंदेल ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ का के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें हेड कॉन्स्टेबल सुनील, रमजान अली, कॉन्स्टेबल सत्यवीर, अरविंद और महेश को गस्त के लिए इलाके में तैनात कर दिया गया था.
देर रात गश्त के दौरान एक कार नाला रोड पर देखा टीम ने संदिग्ध कार चालक को पकड़ लिया और उसकी कार में जांच करने पर टीम ने 30 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए. जिनमें 1444 क्वार्टर हरियाणा ब्रांड के थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार को भी जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें:-नेब सराय पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
पूछताछ पर आरोपी की पहचान राजा के रूप में की गई, आरोपी शराब को बेचने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद से लाया था और दिल्ली में बेचने के लिए लाया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है