नई दिल्ली: राजधानी में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. वहीं द्वारका जिला पुलिस घोषित और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिला के डाबरी थाना की पुलिस टीम ने एक महिला घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है.
एक्साइज एक्ट के मामले में पुलिस को थी तलाश
जानकारी के अनुसार, महिला एक्साइज एक्ट के एक मामले में शामिल थी. परंतु जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आई, तो अगस्त 2018 में इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से ही डाबरी थाना की पुलिस टीम इस महिला की तलाश कर रही थी.