नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध शराब के 4 कार्टून बरामद हुए हैं. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर का नाम योगेश है. जो पंजाबी बाग के मादीपुर कॉलोनी का रहने वाला है.
पिकेट चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर जगतार सिंह की टीम को बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग के दौरान अवैध और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने और रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे.
इसी दौरान पुलिस टीम झरोदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने इको कार को रुकने का इशारा किया. परंतु कार का ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा. इस पर अलर्ट पिकेट स्टाफ ने ड्राइवर का पीछा कर उसे धर दबोचा. गाड़ी की तलाशी में पुलिस ने अवैध शराब के 4 कार्टून बरामद किए जिसमें 192 क्वार्टर बोतल रखी हुई थी और यह शराब केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी.
वेस्ट दिल्ली में करने जा रहा था डिलीवरी
पूछताछ में शराब तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह वेस्ट दिल्ली के एक गांव में शराब की डिलीवरी देने जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शराब और गाड़ी जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.