नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने एक अंतराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की पहचान अरविंद के रूप में की गई है. जो यूपी के गाजियाबाद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी अरविंद के पास से 50 कार्टन अवैध शराब बरामद किए गए हैं.
कार के अंदर से 50 कार्टन अवैध शराब बरामद
बता दें कि ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस को सचूना मिली थी कि एक युवक हारियाणा के गुरुग्राम में शराब की खेप लेकर सेंट्रो कार से गाजियाबद के लिए आएगा. सूचना मिलते ही पुलिस ने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास बीआरटी पर वाहन चेकिंग शुरु कर दी. चेकिंग करने के दौरान हेड कॉन्स्टेबल लेखराज को एक ग्रे कलर की सेंट्रो कार दिखी. जिसे बैरिकेड पर रोक लिया गया और जब कार की तलाशी ली, तो कार के अंदर से 50 कार्टन अवैध शराब को बरामद किया.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया की उसनें इस शराब को गुरुग्राम से खरीदा है और वह इस गाजियाबाद में सप्लाई करने के लिए लाया था.
आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अरविंद के रुप में कि गई है और वह गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी संगम पार्क का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना ग्रेटर कैलाश की पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है. निरंतर पूछताछ के बाद पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी इस काम में पहले ही सक्रीय था. उसके खिलाफ पहले भी इन धाराओं में केस दर्ज है.