नई दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी जेठानी को पुत्र सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 4 साल से फरार चल रहे थे. इस मामले में अदालत में जहां उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा था, तो वहीं पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. फिलहाल इस गिरफ्तारी की जानकारी गोविंदपुरी थाना पुलिस को दे दी गई है.
डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार 23 जुलाई 2016 को गोविंदपुरी इलाके में एक महिला के झुलसने की कॉल मिली थी. मौके पर एसआई सतीश कुमार पहुंचा जिसे पता चला कि झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में उसका पति भी झुलस गया था. अर्चना गुप्ता नामक इस महिला ने पुलिस को बताया कि वह गोविंदपुरी स्थित मकान की पहली मंजिल पर रहती है. उसके ससुराल वाले उसे कई बार मारते थे. 23 जुलाई 2016 को झगड़ा होने पर उसने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
तीन आरोपी चल रहे थे फरार
इस बाबत मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की. जांच के दौरान उसके ससुर, सास और दो जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन उसकी जेठानी कुमकुम गुप्ता, उसका बेटा कुणाल गुप्ता और जेठानी सुधा गुप्ता फरार चल रहे थे. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो रखा था. कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था. जबकि पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था.
गोविंदपुरी से गिरफ्तार हुए मां-बेटा
क्राइम ब्रांच के एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की टीम फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि हत्या के मामले में वांछित महिला एवं उसका बेटा गोविंदपुरी में मौजूद हैं. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुणाल गुप्ता और कुमकुम गुप्ता के रूप में की गई है. इसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है.