नई दिल्ली: द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस टीम ने चोरी की स्कूटी पर घूम रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान आकाश उर्फ शिर्डी के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने इसके पास से चोरी की स्कूटी, एक लैपटॉप और दो हार्ड डिस्क बरामद की है.
ट्रैप लगाकर पकड़ा
द्वारका के एडिशनल डीसीपी आर.पी मीणा ने बताया कि एएटीएस पुलिस टीम को इस चोर के बारे में जानकारी मिली थी कि यह एक स्कूटी पर चोरी का एक लैपटॉप और दो हार्ड डिक्स लेकर किसी को देने जा रहा है. जिसके बाद एएटीएस इंस्पेक्टर राम किशन की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर करतार, हेड कॉन्स्टेबल विजय और राकेश की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे पकड़ लिया.
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस से बचने के लिए इस चोर ने पुलिस को बताया कि वह नाबालिग है, लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की, तो वह बालिग निकला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस टीम अभी भी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसने अब तक चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.