ETV Bharat / jagte-raho

अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने पब्लिक की मदद से एक आरोपी को किया गिरफ्तार - पीसीआर कॉल दिल्ली

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने एक बदमाश तो गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने लूटे हुए पैसे बरामद किए हैं.

Delhi police arrested a crook with help of peoples in Amar colony
पुलिस ने पब्लिक की मदद से एक आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 12:57 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल थाना क्षेत्र के कैप्टन गौड़ मार्ग पर एक युवक से तीन बदमाश सरेराह लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान लोगों की मदद से एक लुटेरे को अमर कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पब्लिक की मदद से एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हालांकि उसके 2 साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओखला मंडी निवासी अकबर के रूप में हुई है.

लूटपाट कर रहे थे लुटेरे

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया 16 सितंबर को पीसीआर कॉल मिली थी कि ईस्ट ऑफ कैलाश के पास कैप्टन गौड़ मार्ग पर तीन बदमाश एक युवक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, तो पाया कि स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ रखा था.

जिसको लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं जांच में पता चला की आली गांव निवासी बबलू ओखला से लाजपत नगर जा रहे थे, जैसे ही वह कैप्टन गौड़ मार्ग पर पहुंचे तो बदमाश उनसे लूटपाट कर भाग रहे थे. लेकिन लोगों की मदद से एक बदमाश अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके पास से लूटे गए 1000 रुपये बरामद किए गए हैं.

पूछताछ में जुटी पुलिस

पूछताछ में पता चला हैं कि अकबर पर पहले से पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं इस मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी के दो अन्य साथियों रियाज और अशफाक की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल थाना क्षेत्र के कैप्टन गौड़ मार्ग पर एक युवक से तीन बदमाश सरेराह लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान लोगों की मदद से एक लुटेरे को अमर कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पब्लिक की मदद से एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हालांकि उसके 2 साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओखला मंडी निवासी अकबर के रूप में हुई है.

लूटपाट कर रहे थे लुटेरे

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया 16 सितंबर को पीसीआर कॉल मिली थी कि ईस्ट ऑफ कैलाश के पास कैप्टन गौड़ मार्ग पर तीन बदमाश एक युवक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, तो पाया कि स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ रखा था.

जिसको लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं जांच में पता चला की आली गांव निवासी बबलू ओखला से लाजपत नगर जा रहे थे, जैसे ही वह कैप्टन गौड़ मार्ग पर पहुंचे तो बदमाश उनसे लूटपाट कर भाग रहे थे. लेकिन लोगों की मदद से एक बदमाश अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके पास से लूटे गए 1000 रुपये बरामद किए गए हैं.

पूछताछ में जुटी पुलिस

पूछताछ में पता चला हैं कि अकबर पर पहले से पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं इस मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी के दो अन्य साथियों रियाज और अशफाक की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.