नई दिल्ली: पैसेंजर बनकर ऑटो ड्राइवर से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को दिल्ली कैंट थाने की एंटी स्नैचिंग टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल, लूटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया ब्लेड बरामद किया है.
डीसीपी देवेंद्र आर्या के अनुसार पकड़े गए तीनों बदमाशों का नाम निखिल, गौरव और मनीष है, जो झारेडा गांव के रहने वाले हैं. डीसीपी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़ित ऑटो ड्राइवर मुकेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह के समय जब वह कापासेड़ा बॉर्डर से अपने घर की तरफ वापस आ रहा था. तो वहीं दो युवकों ने दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन जाने के लिए उसका ऑटो बुक किया और रेलवे स्टेशन जाते वक्त पंखा रोड फ्लाईओवर के नीचे ब्लेड की नोक पर उससे उसका मोबाइल फोन और 1700 रुपये छीन कर अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए. जो पहले से वहां उनका इंतजार कर रहा था.
सीसीटीवी से की आरोपियों की पहचान
पीड़ित मुकेश की दी गई जानकारी के बाद दिल्ली कैंट एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में एसएचओ जगदीश राय, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, संजीव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र और कांस्टेबल लोकेश की एंट्री स्नैचिंग टीम ने वारदात वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसे पुलिस ने तीनों आरोपी की पहचान की और उनके ठिकाने से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.