नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल उर्फ विक्की के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल और एक कंट्री मेड पिस्टल बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने सीआरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर के साथ स्नैचिंग की वारदात को सुलझा लिया है.
डीसीपी साउथ मीणा ने बताया कि 7 जून को लाजपत नगर थाने में सीआरपीएफ में तैनात एक इंस्पेक्टर ने शिकायत दी थी. शिकायत में उन्होंने बताया था कि जब वह लाजपत नगर मार्केट के तरफ से आ रहे थे, तो एक व्यक्ति उनका मोबाइल छीन लिया.
वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. एसीपी अतुल कुमार की देखरेख में SHO लाजपत नगर की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही कंट्री मेड पिस्टल और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद 5 मामले सुलझाने का दावा किया जा रहा है.