नई दिल्ली: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने एक गिनियन पैसेंजर की बॉडी से 860 ग्राम ड्रग्स बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कस्टम को यात्री पर हुआ शक
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर दिनेश मीणा ने बताया कि यह यात्री कॉनक्री से दिल्ली आई थी. जिस पर कस्टम की इंटेलिजेंस टीम को शक हुआ.
बॉडी के अंदर छुपाए नशीला पदार्थ
जिसके बाद कस्टम ने यात्री से पूछताछ कर उसकी चेकिंग की.और चेकिंग के दौरान पता चला कि यात्री ने अपनी बॉडी कुछ नशीला पदार्थ छुपा रखा है.
बरामद हुए ड्रग्स के 50 कैप्सूल
जिसके बाद यात्री को आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाकर उसकी बॉडी से नशीले पदार्थ के 50 कैप्सूल बरामद किए. जिनका वजन 860 ग्राम है.
पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 86 लाख
कस्टम द्वारा उन नशीले पदार्थों को जांच नारकोटिक्स ड्रग टेस्ट किट से कि गई, जिसमें पता चला कि यह नशीला पदार्थ "मेथक्वालोन" है. जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 86 लाख है.
ड्रग जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार
कस्टम ने पकड़े गए नशीले पदार्थ को एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 43A के तहत जब्त कर लिया है, जबकि यात्री को सेक्शन 43B के तहत गिरफ्तार कर लिया है.