नई दिल्लीः नॉर्थ दिल्लीके राजा पार्क थाना पुलिस ने इलाके से एटीएम लूटकर कुल्लू-मनाली जाकर नए साल की जश्न मनाने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चार पिस्टल, पचास कारतूस, चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक कार्टून बीयर व दरवाजे को तोड़ने वाले औजार बरामद किए गए हैं.
31 दिसंबर की रात को एंटी स्नैचिंग टीम के सदस्य एसआई मनीष, हवलदार राजेश, सिपाही पवन आदि बाइक से मंगोलपुरी इलाके में गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि दो मोटर साइकिल पर सवार पांच युवक हल्ला मचाते हुए तेजी से जा रहे हैं. इनमें दो युवक हाथ में पिस्टल लेकर हवा में लहरा रहे थे. युवकों ने जब पुलिस टीम को देखा तो तेजी से भागना शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस कर्मियाें ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया.
यह भी पढ़ेंः-तीन करोड़ रुपये का गांजा बरामद, टेम्पो में उड़ीसा से लाते थे गांजा
एटीएम लूट की कर रहे थे प्लानिंग
जांच में आरोपियों पहचान विपिन, राहुल, जितेंद्र, जतिन व गोविंदा के रूप में हुई. सभी मंगोलपुरी के रहने वाले हैं. आरोपितों के खिलाफ राजा पार्क थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनकी योजना नए साल का जश्न मनाने के लिए कुल्लू-मनााली जाने की थी, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में किराड़ी के सुलेमान नगर इलाके में एटीएम लूटने वाले थे.